अयोध्या शोध संस्थान एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ‘चौरी-चौरा शताब्दी समापन समारोह’ के अवसर पर ‘नवोन्मेष’ की प्रस्तुति ‘इंक़लाब 1922’ की सफ़ल प्रस्तुति लखनऊ के भारतेन्दु नाट्य अकादमी में हुई।
‘मुसाफ़िर किस्सोंवाला’ के रूप में विजित सिंह द्वारा दी गयी जीवंत प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा सराहा गया।
बॉलीवुड अभिनेता श्री संजय मिश्रा समेत निम्नलिखित विशिष्ठ अतिथिगण आयोजन में उपस्थित रहे :
श्री लव कुश द्विवेदी जी (निदेशक अयोध्या शोध संस्थान)
श्री रमेश गुप्ता जी (पूर्व निदेशक, भारतेन्दु नाट्य अकादमी)
श्री अनिल रस्तोगी जी (वरिष्ठ रंगकर्मी )
श्रीमती अनुराधा गोयल जी ( पूर्व संयुक्त निदेशक, संस्कृति)
दिनाँक : 04.02.2022
स्थान : थ्रस्ट प्रेक्षागृह, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ
प्रस्तुति : इन्क़लाब 1922 I मुसाफ़िर किस्सोंवाला
Musafir Kissonwala I Storytelling performance by Vijit Singh